अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में आंदोलन किया गया जिसमें पन्ना जिले के युवा नेता चौधरी जितेंद्र सिंह जाटव के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में युवा भोपाल पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुए मुख्य रूप से इंद्र कुमार चौधरी मुरारी चौधरी निखिल विश्वकर्मा भी सम्मिलित हुए
अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल में जंगी प्रदर्शन पन्ना से जीतेन्द्र सिंह भी हुए शामिल
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_9429307b83410e6aa659deb66e5a2fc1.jpg)