OnePlus 13 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी OnePlus 13R को लाने की तैयारी में है। यह कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टोन डाउन वेरिएंट है। यह फोन सबसे पहले चीन में दिसंबर महीने में OnePlus Ace 5 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 13R स्मार्टफोन अफोर्डेबल प्राइस में दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है।
OnePlus 13R की संभावित खूबियां
OnePlus 13R को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन की बात करें तो यह फ्लगैशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है।
कैमरा सेटअप को लेकर कहा जा रहा है कि यह अफोर्डेबल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में 6300mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोन में अलर्ट स्लाइडर का भी सपोर्ट दिया जाएगा।