पन्ना - सच्चिदानंद स्वरुप परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना द्वारा देश भर में प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया इसी कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में आज पन्ना कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मुद्दों एवं मांगों को रखा गया जिसमें गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक जिलों में गौ अभ्यारण्य बनाने एवं गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू किए जाने की बात रखी गई। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48 गौवंशों के संरक्षण एवं उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता है वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित व संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गौ अभ्यारण्य है जहाँ शेर चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवों की तरह ही गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिलों में एक-एक प्राकृतिक स्थानों ,जंगलों का चयन कर उसकी सीमा रेखा तय करके उसे पूर्णतः सुरक्षित किया जाय, जहाँ बेसहारा गायों को रखा जा सके। इसके साथ ही इनकी देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग भी बनाया जाय, जिससे रोजगार का भी एक अवसर बढ़ेगा। साथ ही गौ अभ्यारण्य में विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बंद कर दे तो उसे पुनः नजदीकी गौ अभ्यारण्य मे छोड़ने का भी प्रवधान बनाया जाय जिससे आम जनमानस को भी इस पावन कार्य से जोड़ा जा सके एवं गौहत्या निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है, उसे केन्द्र सरकार के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाय, ताकि गौहत्या को पूर्णतः बंद किया जा सके।भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की उपरोक्त मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर देश के प्रत्येक जिलों में गौ अभ्यारण्य बनाए जाय एवं गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जाय ।क्योंकि गौमाता भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का महत्वपूर्ण आधार है प्राचीनकाल से ही भारतीय समाज में गौमाता का स्थान पूज्यनीय रहा है। ऋषि-मुनियों, साधू-संतों के साथ ही आम जनमानस की भी गौमाता के प्रति अटटू श्रद्धा सदा से रही है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि के साथ ही गौमाता आर्थिक एवं समाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जहाँ गौमाता का दूध, दही, घी आदि का उपयोग खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है वहीं गोमूत्र व गोबर का उपयोग चिकित्सा एवं खाद व कीटनाशक आदि बनाने में किया जाता है। गौमाता सकारात्मक ऊर्जा से सदा परिपूर्ण रहती है जो वातावरण को पवित्र व स्वच्छ भी बनाती है, लेकिन वर्तमान समाज के लिए यह बेहद खेद का विषय है कि हम प्रकृति की दी हुई इतनी महत्वपूर्ण अद्वितीय एवं अलौकिक कृति को उचित वातावरण भी नही दे पा रहे जो मानव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।इस संदर्भ में वर्तमान समाज की व्यवस्था इतनी विकृत हो चुकी है कि गौमाता को सड़कों व चौराहों पर ही छोड़ दिया जाता है। उनके चरने की भूमि धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है जिससे वह भूख-प्यास व रोगों के कारण मर रही है एवं सरकारी गौशालाएं अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की वजह से विफल हो रही है। साथ ही गौवंशों की प्रतिदिन हो रही हत्या सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत कर रही है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी राष्ट्र की सेवा के लिए पूर्णतः संकल्पित पार्टी है, जिसका लक्ष्य नशे-मांसाहार, भय-भूख-भ्रष्टाचार, जातियता, छुआछूत, संप्रदायिकता एवं धर्मांधता से मुक्त, शिक्षित, समृद्धशाली, शक्तिशाली एवं स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण है। साथ ही भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलनों के प्रतीकों तथा गंगा एवं गौमाता की रक्षा के लिए भी पार्टी दृढसंकल्पित है जिसके लिए देशस्तर पर कार्य किए जा रहे है। ज्ञापन देने के दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला पन्ना अध्यक्ष राजू लोधी,महासचिव गजेन्द्र साहू ,भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष संजय पटेल, पप्पू राजा, जिला उपाध्यक्ष रीना यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल यादव, प्रवक्ता रामेश्वर धुर्वे, उपाध्यक्ष नीरज लोधी, मुन्ना लोधी, किसान मोर्चा अध्यक्ष महेश लोधी,गिरन सिंह, सहित हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।