गुरुग्राम। काऊ प्रोटेक्शन सेल और बजरंग दल की टीम ने संयुक्त से रविवार रात गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया। झुंडसराय के नजदीक एक कैंटर को रोककर छानबीन की गई तो उसमें 12 बैल मिले। मौके से ही कैंटर चालक शहजाद को दबोच कर फरुखनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गांव जोला का रहने वाला है।
पंजाब से कैंटर में बैलों को भरकर राजस्थान जा रहा था। रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता अश्वनी सैन ने काऊ प्रोटेक्शन सेल को रविवार रात सूचना दी कि बैलों से भरा एक कैंटर पंजाब से राजस्थान ले जाया जा रहा है। सूचना देने के साथ ही अश्वनी सैन अपने साथी अक्षय, सुमित, नवीन के साथ झुंडसराय के नजदीक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे।
उसी समय काऊ प्रोटेक्शन सेल की टीम भी पहुंच गई। नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। एक कैंटर आते हुए दिखा तो चालक को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने डिवाइडर को क्रास कर फरार होने का प्रयास किया। इस दौरान कैंटर का टायर फट गया। नाके से लगभग 200 मीटर की दूरी पर चालक को दबोच लिया गया