नई दिल्ली, एएनआई। Covid Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल यानी रविवार को कोरोना के 699 नए मामले सामने आए और 467 मरीज ठीक हुए, लेकिन कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई महीनों के बाद एक दिन में 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है।

इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना से हुई 4 मौतों में से 3 की मौत कोरोना समेत अलग-अलग बीमारियों से हुई हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ेंगे, क्योंकि यहां घनी आबादी है

इस महीने अब तक 12 मरीजों की हुई मौत

वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चार में से एक मरीज की ही मौत का प्राथमिक कारण कोरोना है। इस माह अब तक कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुछ राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत से घटकर 21.15 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2460 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के निदेशक अजय शुक्ला ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे जितनी तेजी से पहले बढ़ते थे। जो लोग पॉजिटिव आए हैं उनको पहले से ही कोई बिमारी थी। इनमें से एक दो बच्चे जो आए थे उनमें कोविड संक्रमण गंभीर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि कोविड की तैयारियां को लेकर हमारे पास पीएमओ आदि से साफ निर्देश हैं। हमने 6 बिस्तर रखे थे जिसमें 4 मरीज हैं और 15-18 बिस्तर अलग से रखे हैं। मामलों की संख्या को देखते हुए हम इसको 405 बिस्तर तक बढ़ा सकते हैं। ऑक्सीजन का प्लांट लगने से ऑक्सीजन पर्याप्त है