टेक्नोलॉजी मार्केट में एआई तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा है। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें एआई ने अहम भूमिका निभाई है। अब इसे ब्राउजिंग या सर्च इंजन के तौर पर लाने की बात कही जा रही है। OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए अपने नए SearchGPT की घोषणा कर दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
बीते कुछ सालों में एआई ने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है।टेक कंपनियां लगातार खुद को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने में लगी रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।
कंपनी ने बीते गुरुवार को बताया कि वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को बाजार में हावी गूगल सर्च इंजन को कॉम्पिटिशन देने के लिए तैयार कर रहा है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
गूगल को टक्कर देगा OpenAI
- OpenAI ने बताया कि वह एक नए AI प्रोटोटाइप 'सर्चजीपीटी' की टेस्टिंग कर रहा है।
- इसे कंपनी के एआई मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।
- इससे ऑनलाइन पूछें गए सभी प्रश्नो के क्विक उत्तर मिलने के साथ-साथ सही सोर्स की भी जानकारी दी जाएगी।
- कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सर्चजीपीटी को फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिकेशन के एक छोटे समूह को उपलब्ध कराया जा रहा है।
- कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इसे ChatGPT में शामिल किया जाएगा।