भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रविवार को कहा कि अदाणी विवाद को लेकर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं के हालिया ट्वीट कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाते हैं।

अलका लांबा के एक ट्वीट का हवाला देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि जब तक आप गांधी परिवार की लाइन पर चलते हैं, तब तक आप एक सहयोगी हैं, लेकिन अगर आप उनसे असहमत होने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का फैसला करते हैं, तो आपका अपमान किया जाएगा और विभिन्न नामों से पुकारा जाएगा।

''राहुल गांधी को दंडित करेंगे कर्नाटक के लोग''

बता दें कि अलका लांबा ने पवार को डरा हुआ और लालची व्यक्ति बताया था। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि कर्नाटक के लोग आगामी चुनाव में विदेशी धरती पर भारत के बारे में टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी को दंडित करेंगे।

''संविधान पढ़ें राहुल गांधी''

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान पढ़ने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। ऐसे में क्या वे सुप्रीम कोर्ट पर संदेह प्रकट कर रहे हैं? ये लोग हमारी न्यायपालिका को लांछित करते हैं।