गोरखपुर /शहर की तकरीबन 283 साल पुरानी मस्जिद है जोकि अबू बाजार के नाम से जानी पहचानी जाती है। इस मस्जिद में कई वर्षों से रोजा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन होता चला आ रहा है इस वर्ष भी बड़े ही अकीदत के साथ उंचवा के नौजवान कमेटी की जानिब से इस रोजा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहम भूमिका निभाने वालो में हाफिज नुरुद्दीन साहब (इमाम साहब) उमर बिन जावेद, ताबिश सिद्दीकी, फरहान सिद्दीकी, अनस राउफ, तौसीफ अहमद, सैयद मोहम्मद ओसामा, सैयद मोहम्मद हुजैफा, मुजम्मिल जमाल, कामरान अहमद, अली सईद ,जीशान अहमद, कामरान अहमद, वकार अहमद ,आर्सएनल यूषा, सूबूर अहमद, अली शब्जपोश नवाज अहमद, आसिम अहमद ,अरशद अहमद, दानियाल अहमद, सैफ अहमद ने आए हुए सभी रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया कार्यक्रम के सरपरस्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीज अहमद साहब, अब्दुल्लाह सिराज, मोहम्मद इफ्राहिम, दानिश अहमद आमिर राउफ, डॉक्टर ताहिर अली शब्जपोश,आसिम राउफ, फैजुद्दीन सिद्दीकी, आदि रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए।