पन्ना -आज सर्वप्रथम 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के समापन की दिव्य आरती के पश्चात भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा प्रत्याशी राजू लोधी के नेतृत्व में पवई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे पन्ना जिले में शराबबंदी,अवैध खनन, जुआ सट्टा, अवैध गांजा बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के नाम हरदुआ चौकी प्रभारी-थाना सिमरिया को ज्ञापन सौंपा गया ।भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी अध्यात्मिक संगठन है जिससे आज करोड़ों लोग नशें मांस से मुक्त चेतनावान चरित्रवानों का जीवन जी रहे हैं।संगठन द्वारा लगातार 24,25 वर्षों से समाज को नशें ,मांस,भय,भूख ,भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है संगठन द्वारा जातिभेद, छुआछूत, सांप्रदायिकता आदि समाजिक बुराईयों को दूर कर, समस्त जाति ,धर्म ,संप्रदाय को एकसूत्र में पिरोने रूपी समाज सेवा का कार्य कर रहा है।

संगठन का उद्देश्य यह है कि संपूर्ण भारतवर्ष के साथ साथ पन्ना जिले के गांवों, कस्बों, महानगरों में शराब की दुकानें जगह जगह संचालित है जो कि विद्यालय, महाविद्यालय, मंदिरों, धार्मिक, स्थलों के आसपास भी संचालित है जिसके लिए व्यापक रूप से उक्त दुकानों को बंद कराने में संगठन प्रयासरत है तथा शराबबंदी के खिलाफ तहसील स्तर से लेकर प्रदेशस्तर एवं केन्द्रीय स्तर तक ज्ञापन देता रहा है । संगठन द्वारा नशा विरोधी आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक म.प्र. में हजारों जगह अवैध शराब की खेपें पुलिस को सूचना देकर पकड़वाकर कार्यवाही कराई गई है।मध्यप्रदेश में नशें से सबसे अधिक परेशान महिलाएं, बच्चे एवं सभ्य नागरिक बहुत अधिक परेशान हैं , शराब के नशें से कई परिवार उजड़ गए हैं एक ओर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आरती क्रम ,दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से नशामुक्त किया जा रहा है दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया शराब जैसा जहर समाज में बेंच रहे है जिससे मानव समाज में अपराधिक गतिविधियों के साथ परिवारों में हिंसात्मक घटनाएं हो रही है, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है और उन्हीं बेटियों के पतियों ,भाई, पिता को शराब जैसा जहर परोस रहे हैं ।भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए जिला पन्ना पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुरोध किया है कि जनहित में पवई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे पन्ना जिले में शराबबंदी, अवैध खनन, जुआ सट्टा, गांजा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।ज्ञापन सौंपते समय भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष संजय पटेल एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के जिला अध्यक्ष राजू लोधी, महासचिव गजेन्द्र साहू, राजकिशोर कुर्मी, बद्री, राहुल यादव, रामेश्वर धुर्वे, चन्द्रभान लोधी,विनय साहू, दिनेश लोधी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।