राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में खासकर शुक्रवार को उनके कुछ कार्यक्रम रद्द किए गए। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई भी अटकलें न लगाई जाएं क्योंकि इससे भ्रम पैदा होता है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को ऐसे समय में अटकलें बंद करनी चाहिए और कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले उसकी पुष्टि करनी चाहिए। हम पब्लिक फिगर हैं लेकिन हमें इस तरह से बदनाम करना गलत है। आपको बता दें कि अजीत पवार के कार्यक्रमों को रद्द करने और फोन पर उनसे संपर्क न हो पाने के कारण तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसके बाद नेता ने इन अटकलों के बीच अपना रुख साफ किया है।