MP Whether Forecast: तेज गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में आज बदलेगा मौसम, आंधी के साथ की जिलों में हल्की बारिश संभव।
मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार गर्मी का सिकंजा कसा हुआ है, जिससे आम आदमी को दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के पूर्वी भागों पर बना हुआ है जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं अपनी ओर खींच रहा है, इसी के प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी नमी बढ़ रही है, दिन में तापमान अधिक होने और नमी वाली हवाएं के पहुंचने से प्रदेश के मौसम में दोपहर बाद अचानक बदलाव देखने को मिलेगा बादलों की गर्जना के साथ तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
*24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान*
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में भोपाल इंदौर उज्जैन नीमच झाबुआ बैतूल मंडला जबलपुर कटनी दमोह छतरपुर टीकमगढ़ सागर पन्ना सतना रीवा सीधी अलीराजपुर खंडवा रतलाम रायसेन विदिशा जिलों में गरज चमक के साथ आंधी चलने साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, शेष प्रदेश के जिलों में भी मौसम कुछ समय के लिए बदल सकता है, इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत नही मिलेगी, क्योंकि यह बारिश की गतिविधियां महज कुछ समय के लिए ही देखी जा सकती है।
*तापमान में नही होगी गिरावट*
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की संभावना अभी नहीं है, धूप का सिकंजा लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला है, हालांकि अभी रात लोगों को राहत देने वाली है, रात के तापमान वर्तमान में प्रदेश के सामान्य के आस पास ही बने हुए हैं, जिससे लोगों को रात में सुहाने मौसम का लुफ्त मिल रहा है।