*_Panna News: रात भर झमाझम वर्षा से नदी नाले उफनाए, मिट्टी में धंसकर पलट गया ट्राला_*
पन्ना। मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद पन्ना जिले में बुधवार- गुरुवार की रात से झमाझम वर्षा के चलते हैं यहां के नदी नाले उफान पर आ गए हैं गनीमत यह रही की सुबह से रिमझिम वर्षा के चलते यह नदी नाले उग्र रूप नहीं ले पाए। हालांकि रात में हुई लगातार वर्षा के कारण पन्ना नगर में निचली बस्ती के साथ-साथ बड़े बाजार जैन मंदिर के आस-पास कई घरों में पानी भरने की जानकारी प्राप्त हुई है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सीसी रोड और नालियों के निर्माण कार्य में देरी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
निर्माणाधीन पुलिया में फंसकर पलटा ट्राला
नगर के धाम मोहल्ला स्थित किलकिला नदी में नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन पुल व पुलिया का कार्य कछुआ की चाल से चल रहा है और इसका खामियाजा वहां से निकलने वाले वाहनों और लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रात भर हुई वर्षा के चलते निर्माणाधीन पुलिया के बगल से जो कच्चा अस्थाई मार्ग ठेकेदार द्वारा बनाया गया है उससे निकलते समय एक ट्राला फंस गया। इसके बाद ट्राला धीरे-धीरे मिट्टी में धंसता चला गया गया और पलट गया। जिससे ट्राला में लदा हुआ जनरल स्टोर का सामान पानी में भीग गया। हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर को कोई ज्यादा चोटें नहीं आई। बाद में क्रेन की मदद से ट्राला को निकाला गया।
पन्ना-पहाड़ीखेरा निर्माणाधीन मार्ग की हालत खराब
पन्ना-पहाड़ीखेरा निर्माणाधीन सड़क जोकि ठेकेदार द्वारा पूर्व निर्मित सड़क को उखाड़ दिया गया है और उसमें वर्षा होने से कीचड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। जिसमें निकल पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में अगर कोई बाइक सवार निकलता है तो निश्चित ही दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है और कई बाइक सवार गिर गिर कर घायल भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि विभागीय ढीलापन और ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य कराने के कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई है।
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत वर्षा को लेकर यहां सही बैठ रही है, क्योंकि पन्ना में इस बार वर्षा काफी देर से हुई। बादल तो आए लेकिन बगैर बरसे ही चले गए जिसके कारण यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पढ़ रहा था, लेकिन बीती रात झमाझम हुई वर्षा से लोगों को इस गर्मी से कुछ राहत मिली है।
किलकिला नदी के कुंड में दिखा पानी का विकराल रूप
नगर के समीप बहने वाली किलकिला नदी में बीती रात हुई वर्षा से काफी पानी आ गया और उससे लगा हुआ कुंड जो कि वर्तमान समय में सूखा पड़ा हुआ था वह जीवंत हो उठा। नदी से कुंड में गिरने वाली पानी की विकराल धारा रौद्र रूप लिए नजर आने लगी। लगभग डेढ़ सौ फुट गहरे इस कुंड में गिरने वाली जलधारा लोगों का आकर्षण का केंद्र भी बन गई और सुबह से ही लोग इस नजारे को देखने वहां पहुंचने लगे।