पहली क्लास से 10वीं क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का केवी में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बिना देरी किए केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. केवीएस ने एडमिशन प्रोसेस संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है. आपको बता दें कि केवी में 3 अप्रैल से एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 रखी गई है. एडमिशन से पहले पेरेंट्स को बच्चों की उम्र सीमा समेत कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इसके पीछे कारण यह है कि केवी में एडमिशन के लिए अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई हैं. हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी तफसील से जानकारी दी गई है. यहां एक बात गौर करने वाली यह है कि केवी में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती. यहां लॉटरी के बेस पर ही मेरिट लिस्ट लगाई जाती है.
क्लास 1 से 10 तक के लिए उम्र सीमा-
क्लास 1 के लिए 6 साल लेकिन 8 से कम
दूसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम
तीसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम
चौथी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 10 साल से कम
पांचवी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 11 साल से कम
छठी क्लास के लिए 10 साल लेकिन 12 साल से कम
सातवीं क्लास के लिए 11 साल लेकिन 13 साल से कम
8वीं क्साल के लिए 12 साल औऱ 14 साल से कम
9वीं क्लास के लिए 13 साल और 15 साल से कम
10वीं क्लास के लिए 14 साल 16 साल से कम