68 वी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में इम्मानुएल मिशन सीनीयर सैकण्डरी स्कूल निवाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या मिनी ए जॉर्ज व प्रबंधक अगस्टीन ए जॉर्ज ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठारी सोड़ा में आयोजित 68 वीं टोंक जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र शतरंज प्रतियोगिता में इम्मानुएल मिशन स्कूल निवाई के छात्र वंश पारीक, लक्ष्य जैन व हार्दिक अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।