थाना तिब्बड़ के अंतर्गत आने वाले भुंबली गांव में पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच से सामने आया है कि पत्नी और बेटे की सर्विस पिस्टल से गोलियां मारकर हत्या करने वाला एएसआई भूपिंदर सिंह पत्नी को अक्सर जान से मारने की धमकियां देता था।
हाथ में पिस्टल लेकर घूम रहा था भूपिंदर सिंह
दीदार सिंह ने कहा कि 4 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि भूपिंदर सिंह घर आया हुआ है, जिसके पास सरकारी पिस्टल भी है। वह उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। वह अपनी पत्नी मनजीत कौर के साथ बेटी के घर पहुंचे तो आरोपित हाथ में पिस्टल लेकर घूम रहा था।
इस दौरान वह पड़ोसी महिला मनजीत कौर को अगवा कर कार में फरार हो गया। उन्होंने घर में जाकर देखा तो आरोपित ने उनकी बेटी बलजीत कौर व उसके बेटे बलप्रीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा घर के पालतू कुत्ते को भी गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था।
गोलियों के 11 खोल बरामद
उधर, पुलिस ने मौके से गोलियों के 11 खोल, 9 एमएम के पांच जिंदा रौंद, मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। थाना तिब्बड़ की प्रभारी अमनदीप कौर ने बताया कि मृतक एएसआइ भूपिंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है