बून्दी। कल्याणकारी जीवन शक्ति फाउंडेशन के नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र द्वारा मंगलवार को राताबरडा में छात्र छात्राओं के द्वारा न्यू आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर मे नशा मुक्त समाज के लिए रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने का आहवान किया। छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति के लिए हाथों में तकती लेकर नशे से दूर रहने के नारे लगाए गए। 

डाॅ त्रिलोकचन्द ने नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का नशा, एक मानसिक बीमारी है और इसका इलाज संभव है। इस जान लेवा बीमारी का इलाज योगा, मेडिटेशन और संतुष्ठिप्रद काउंसलिंग है मन और विचारो की दिशा बदलना संभव है और इसके साथ बूंदी के नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर सुरेश कुमार यादव, मनीष मित्तल, राम सहाय गुर्जर, दिल खुश मीना, कौशल मीना आदि मौजूद रहे।