सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की नीति के बाद संभल पुलिस मनमाने तरीके से काम कर रही है। कुढ़ फतेहगढ़ में बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज कराने को दो दिन से परिवार चक्कर लगा रहा था। पुलिस लगातार समझौते के लिए दबाव बना रही थी। मंगलवार शाम पिता ने थाने के सामने ही जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि वह थानाध्यक्ष ने समझौता न करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई
किशोरी से हुआ था दुष्कर्म का प्रयास
कु़ढ़ फतेहगढ़ के गांव में सोमवार को 17 वर्षीय किशोरी के पिता व अन्य स्वजन उसका रिश्ता करने सोमवार को रामपुर के मिलक क्षेत्र में गए थे। मां गेहूं काटने गई थीं। मौका पाकर गांव का ही अतर सिंह घर में घुस आया और किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे और मां घर आ गए। आरोपित फरार हो गया। किशोरी के पिता और स्वजन रिश्ता करने के बाद घर लौटे तो उन्हें घटना के बारे में बताया गया। रात में परिवार के लोग थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
मंगलवार की सुबह फिर पूरा परिवार थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। शाम तक बैठे रहने के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। किशोरी की मां का कहना है कि थानाध्यक्ष लगातार समझौता नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने हमारी गुहार नहीं सुनी। परेशान होकर किशोरी के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें चंदौसी अस्पताल लाया गया।जहां रात को उनकी मौत हो गई। सीओ दीपक तिवारी के मुताबिक घटना की जांच की जाएगी। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी