हरियाणा स्थित सोनीपत के व्यवसायी हरदीप दयाल को झारखंड में कोल माइंस दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में झाझा रेल थाना के पुलिस निरीक्षक नसीम अहमद किऊल रेलवे कोर्ट से आरोपित तनिक वर्मा को सोमवार को रिमांड पर अपने साथ ले गए हैं। पूरे प्रकरण की जांच के लिए रेल पुलिस ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर लिया है

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उधर इस मामले में जेल में बंद रेल पुलिस के चार जवानों को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किऊल के रेल एसपी परवेज ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच तेजी से की जा रही है और उम्मीद है कि इसमें आरोप पत्र भी शीघ्र दाखिल कर दिया जाएगा। चारों रेल पुलिस जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। झाझा रेल थाना के जवान चंदन कुमार, बड़हिया रेल पुलिस पोस्ट के पिंटू कुमार, किऊल रेल थाना के दीपक कुमार एवं मु. एजाज फिलहाल जेल में बंद है।

तीन दिनों की रिमांड पर तनिक वर्मा

लखीसराय के धर्मरायचक मुहल्ले का तनिक वर्मा भी इस मामले में गिरफ्तार है, जिसे सोमवार को रिमांड पर लिया गया है। जबकि ठगी में शामिल सुकुल साव, सारा मैडम एवं मुकेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार रेल पुलिस के चारों जवानों ने पूछताछ में बताया है कि उन सभी ने एक साथ प्रशिक्षण हासिल किया था। इस कारण आपस में उनकी दोस्ती है। अधिक रुपये कमाने की लालच में उन सबने इस क्षेत्र में कदम रखा। इससे पहले भी वे लोग इस तरह का काम कर चुके हैं। लेकिन, पहली बार पकड़ में आए हैं