अप्रैल महीने के लगभग हर दिन सुबह और शाम हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। 4 अप्रैल की सुबह की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।
भारतीय मौसम विभाग ने भी अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है।
बार-बार क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने सामचार एजेंसी ANI से बातचीत की और बार-बार बदल रहे मौसम के कारणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वी ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो कि बहुत तीव्र है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर निम्न स्तर का सर्कुलेशन बना हुआ है। इनके आपस में टकराने से आज उत्तर पश्चिम भारत में तेज आंधी की गतिविधियां हो सकती हैं।
धवार यानी 5 अप्रैल को तूफान और बारिश हल्की बनी रह सकती है, जिससे उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम सामान्य हो सकता है। सेन ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 3 /4 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज भी दिल्ली में आंधी तूफान का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए हम गंभीर मौसम के लिए चेतावनी और अलर्ट जारी करेंगे।
कहां-कैसा रहेगा मौसम?
देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में आज सुबह जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव देखा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं, बात करें पहाड़ी इलाकों की तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है।