राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के ''कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए'' वाले बयान पर पलटवार किया है। कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि यूपीए शासन के दौरान भ्रष्टाचारियों को ज्यादा सजा मिली थी और उन्होंने पीएम से पूछा कि भ्रष्टाचार करने वालों का संरक्षण कौन कर रहा है।

भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है- कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई से पीएम कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बख्शें नहीं। सिब्बल ने संसद में जितेंद्र सिंह द्वारा पेश की गई जानकारी का जिक्र करते हुए आगे लिखा कि उन्होंने संसद को बताया था कि 2013 में 1136, 2014 में 993, 2015 में 878 और 2016 में 71 लोगों को भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया गया है। उन्होंने कहा यूपीए के दौरान भ्रष्टाचारियों को अधिक सजा मिली। लोग झूठ बोल सकते हैं, लेकिन तथ्य झूठ नहीं बोलते। भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है?

कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए- पीएम मोदी

दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हीरक जयंती समारोह में पीएम मोदी ने कहा था कि कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। ये देश की इच्छा है, ये देशवासियों की इच्छा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं की देश आपके साथ है, कानून आपके साथ है, देश का संविधान आपके साथ है। आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है।

कपिल सिब्बल ने बनाया चुनावी मंच 'इंसाफ'

बता दें कि कपिल सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच इंसाफ भी शुरू किया है।