सलेहा :पन्ना पुलिस के द्वारा जुआँ खेलने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्य वाही*

आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्तों सहित नगद 4470 रूपये एवं 02 मोबाइल कीमती करीब 16 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 20470 रूपये का जप्त*

  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआँ/सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अति.पु.अ. पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है । इसी तारतम्य थाना प्रभारी सलेहा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पंचायत भवन सलेहा के पास कुछ लोग रूपयें पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआँ खेल रहें हैं । थाना प्रभारी सलेहा द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पंचायत भवन चबूतरा के पास पहुँच कर देखा गया जो चबूतरे पर बल्ब की रोशनी में 05 लोग जुआँ खेलते दिखे जिन्हे पकडने हेतु पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी की गई जो मौके पर 02 व्यक्ति पुलिस टीम की गिरफ्त में आये एवं तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर चबूतरे से कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिस टीम द्वारा पकडे व्यक्तियों दो वियक्ती सुमित पांडे पिता राजेंद्र पांडे निवाशी भतरी मुटमूरू हाल निवाश मंगल बजार सलेहा जो जिले के देवेंद्रनगर गुनौर सलेहा थाना अन्तर्गत पुलिस को चकमा देकर जगह बदल बदल कर के जुआ खिलवाता व खेलता था नाल  व ब्याज  खिलाड़ियों से मोटी रकम सूलता था  पुलिस महीनों से सरगर्मी से तलाश कर रही थी सलेहा पुलिस कल रात्रि में बड़ी कार्यवाही में सुमित पांडे पकड़ा गया पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में १ सुमित पांडे उम्र २३ साल हाल निवाश मंगल बजार सलेहा थाना सलेहा

२ सुरेंद्र चौधरी पिता लखन लाल चौधरी उम्र उम्र 24 साल निवासी करही तिराहा के पास थाना पवई

 से नाम पता पूँछा जाकर मौके से भागे 03 व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई जो उक्त व्यक्तियों द्वारा तीनो व्यक्तियों के नाम पता पुलिस टीम को बताये गये । पुलिस द्वारा मौके से आरोपियों के कब्जे से नगद 4470 रूपये,52 ताश के पत्ते एवं 02 मोबाईल कीमती करीब 16 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 20470 रूपये किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।

 

जप्त मशरूका-  02 आरोपियों के कब्जे से नगद 4470 रूपये, 52 ताश के पत्ते एवं दो मोबाईल कीमती करीब 16 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 20470 रूपये का जप्त किया गया ।

 

सराहनीय योगदान* - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि रामफल शर्मा , प्रआर. अशोक सिंह , आर. पुष्पेन्द्र , राकेश सिंह, अमित बागरी एवं द्वारका प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गई है