अजयगढ:-अजयगढ में खेले जा रहे अजयगढ क्रिकेट लीग के आज का मैच सीलोना ओर CHO इलेवन के बीच खेला गया।आज के मैच के मुख्य अथिति संतोष तोमर,आइमत सेन व शिवा पांडे रहे जिनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया गया।टॉस जीत कर CHO इलेवन के कप्तान विशाल यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में 59 रन बनाए।जबाब में उतरी सीलोना की टीम ने चौथे ओवर में ही मैच जीत लिया।उनकी ओर से रग्घू राजा ने तेजतर्रार 42 रन व अक्षय राजा ने 20 रन बनाए।अक्षय राजा को उनके हरफनमौला खेल के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।