मोरानहाट में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधाकृष्ण मिलन मंदिर प्रांगण तथा विवाह भवन परिसर में आगामी दो दिवसीय 5 और 6 अप्रैल को भव्य तथा समारोहपूर्ण वातावरण में श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव 2023 का आयोजन मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति की अगुवाई तथा श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरेटबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में और मोरान की - श्री राधाकृष्ण भजन मंडली, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला कीर्तन मंडली, मां शक्ति आराधना समिति, श्री साई सेवा समिति, श्री श्याम भक्त मंडल, श्री बालाजी भक्त मंडल, रामदेव बाबा सेवा समिति के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में पहले दिन अपराह्न ठीक 3.11 बजे से मोरान श्री राधाकृष्ण मिलन मंदिर प्रांगण से एक राम भक्ति संगीत से गूंजती हुई, झांकिमय, मीठे मीठे नृत्य के साथ और फूलों की बरसात करते हुए मांगलिक वेशभूषा में एक विराट शोभायात्रा श्री अंजनीनंदन बालाजी महाराज के स्वागत में निकाली जाएगी जो नगर परिक्रमा करते हुए पुनः मंदिर तथा विवाह भवन परिसर पहुंचकर विराम लेगी। इस वर्ष इस शोभायात्रा के विशेष आकर्षण के रूप में 9 फीट के बालाजी महाराज और सिंदूरी बालाजी की पावन झांकी रहेगी। वैसे तो 5 मार्च बुधवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं फिर भी आयोजनकर्ता समितियों की तरफ से एक अपील की गई है कि सभी बंधु बांधव अगर इस दिन दुकान खोलते भी हैं तो प्लीज आप कम से कम अपराह्न 3 बजे से संध्या 5.30 बजे तक अपनी अपनी दुकान बंद रखते हुए इस रैली की शोभा बढ़ाएगा। इस रैली हेतु जेंट्स वर्ग के लिए सफेद कुर्ता पजामा या सफेद कुर्ता और रंगीन पेंट, सफेद धोती कुर्ता पहनते हुए तथा कैसा भी एक एक रंगीन दुपट्टा लेने का आग्रह किया गया है तो दूसरी तरफ लेडीज विंग से मांगलिक रंग - पीली या लाल या केसरिया रंग की साड़ी या सूट या घाघरा औढ़नी पहनकर आने का निवेदन किया गया है। समय की पाबंदी के प्रति सभी से सजग रहने की विशेष अपील की गई है। आगामी 6 अप्रैल वार वृहस्पतिवार को केशरीनंदन के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में सुबह 9 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना समाज प्रतिनिधि यजमान द्वारा करते हुए 10.30 बजे उपरांत ज्योत जगाई जायेगी और फिर आरती करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी तथा प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके पश्चात मारवाड़ी महिला सम्मेलन, टीम युवती समिति, मारवाड़ी महिला कीर्तन मंडली और श्री श्याम भक्त मंडल की मातृ शक्ति द्वारा 11 राउंड सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। दूसरे चरण के तहत विवाह भवन परिसर में इस आयोजन के निमित निर्मित पंडाल में बाबा के भव्य दरबार के समक्ष अपराह्न 4.11 बजे उपरांत समाज प्रतिनिधि यजमान घनश्यामजी अग्रवाल की यजमानी में पूजा अर्चना करते हुए अखंड ज्योत जगाई जायेगी जो कि आयोजन के विराम तक प्रज्वलित रहेगी। इसके तुरंत बाद मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति के द्वारा भजन संध्या का संक्षिप्त शुभारंभ करते हुए बधाई का मंगलाचार किया जायेगा। अगली कड़ी में कुछ विशिष्ठ चिन्हित धर्मपरायण समाज बंधुओं का विशेष नागरिक अभिनंदन किया जायेगा तथा कुछ सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया जायेगा। और इसके तुरंत बाद आयोजन हेतु विशेष रूप से कोलकाता से आमंत्रित भजन गायक की जोड़ी - अभिजीत कोहर तथा हर्षिता डिडवानिया और नृत्य नाटिका टीम के परस्पर तालमेल से कोलकाता के ही बैंड की धुन पर भजनों की पावन रसगंगा प्रवाहित होगी, मीठी मधुर मनमोहक झांकी का अलौकिक दर्शन होगा, बधाइयां दी जाएगी, नृत्य और फूलों की वर्षा का समागम होगा और मानों तो स्वयं बालाजी इस उत्सव में हम सभी के साथ नृत्य करेंगे।अगले चरण में रात्रि 9 बजे उपरांत विवाह भवन परिसर में बाबा का अमृत भंडारा शुरू कर दिया जाएगा। अंतिम तथा समापन चरण के तहत रात्रि 9.30 बजे उपरांत भक्तजनों की सहमति पर आरती करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी तथा प्रसाद वितरित करते हुए आयोजन को विराम दिया जाएगा। मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक छगनलाल माड़ोदिया, बिनोद अग्रवाल, विजय मोर तथा सह संयोजक अशोक बेड़ीया और महेश शर्मा के साथ साथ श्री राधाकृष्ण विवाह भवन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद तोदी, सचिव पवन मोर और सहयोगी संस्थाओं के नेतृत्व ने पूरे मोरान के भक्त समाज के साथ साथ बाहर के भाई बंधुओं से विनम्र अपील की है कि वो सभी पूरी सक्रियता के साथ बाबा के इस जन्मोत्सव के आयोजन में पधारें, उत्सव में सहभागिता निभाएं और आयोजन को अविस्मरणीय बनाएं। इस आशय की सूचना समिति के जनसंपर्क प्रभारी पवन मोर ने दी है।