टियाला की केंद्रीय जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद आज शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू के आज रिहाई की संभावना है। बता दें कि सिद्धू रोड रेज मामले में सजा काट रहे हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नवजोत सिंह सिद्धू के रिहाई की जानकारी सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शुक्रवार को दी गई थी। इसके साथ ही साथ उनके परिवार वालों ने भी इस बात पर मुहर लगाई थी। बता दें कि, जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को थी, लेकिन अपने अच्छे आचरण के चलते सिद्धू को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई एक साल की सजा में 45 दिन की छूट मिलेगी।

स्वागत में लगी होर्डिंग्स

नवजोत सिंह सिद्धू की आज पटियाला सेंट्रल जेल से रिहाई होगी। इस मौके उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों द्वारा जेल रोड पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

कांग्रेसी करेंगे सिद्धू का स्वागत

नवजोत सिद्धू के इस स्वागत की तैयारियों का जिम्मा पटियाला शहरी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल लाली ने संभाला हुआ है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के स्वागत में राज्यभर से कांग्रेसी आज यहां जुटेंगे ।

सिद्धू की पत्नी ने की थी रिहाई की अपील

इससे पहले नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पति को मुखातिब हो ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-2 है। उन्होंने लिखा था कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं।

उन्होंने कहा था कि सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पति की रिहाई की मांग की थी।