केरल के कोझिकोड शहर में आज सुबह भीषण हादसा हो गया। दरअसल कोझिकोड के कल्लई रोड पर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई।

आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 6 बजे जयलक्ष्मी सिल्क्स शोरूम में धुआं देखा था।

इस भीषण आग से शोरूम के बाहर खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी।

दमकल विभाग की 12 इकाइयां मौजूद

स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची।

दमकल और बचाव सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर के विभिन्न स्टेशनों से दमकल की 12 इकाइयां कोझिकोड की एक प्रमुख कपड़ा दुकान जयलक्ष्मी सिल्क्स के पास पहुंची हैं।

दो कारें जलकर खाक

जयलक्ष्मी सिल्क्स शोरूम में लगी आग के कुछ ही मिनटों बाद ग्राउंच फ्लोर के पास खड़ी दो कारें जलकर खाक हो गईं।

शार्ट सर्किट से लगी आग

स्टोर के अंदर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, कार्डबोर्ड और कपड़ों सहित ऐसे कई समान मौजूद हैं, यही वजह है कि दमकल विभाग की टीम के लगातार प्रयासों के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है।