MP Whether Forecast:- मध्यप्रदेश के कई जिलों में छाय घने बादल,होगी तेज बारिश ओलावृष्टि।

मध्यप्रदेश में बारिश ओलावृष्टि के लिए फिर परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी है, मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, कल शाम से ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में घने बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी दर्ज की जा रही है।

*पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से बदला प्रदेश का मौसम*

पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाना शुरू कर दिया गया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी राजस्थान के ऊपर एक्टिव हो गया है, जिसके कारण प्रदेश में बादलों की आवाजाही एवं बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है।

*24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान*

मध्यप्रदेश में आगामी 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर नीमच मंदसौर उज्जैन भोपाल सागर रीवा जबलपुर कटनी दमोह छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना जबलपुर बड़वानी अलीराजपुर खंडवा रतलाम रायसेन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

*कब तक बरसते रहेंगे प्रदेश में बादल*

2 अप्रैल तक यह बारिश की गतिविधियां प्रदेश में दर्ज की जाती रहेंगी, मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था, अब ऐसे में किसानों को एक बार फिर अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि अभी भी किसानों की फसलों की कटाई की जा रही है किसानों की ज्यादातर फसलें कटी रखी हुई है।