कोटा

फ़रीद खान

युवा एंटरप्रेन्योर बनने पर दें जोर , शिवदास मीणा पूर्व मुख्य सचिव

जय मीनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ भैरवलाल काल बादल जयंती समारोह

कोटा।रामपुर स्थित जय मीनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी में बुधवार को भैरवलाल काला बादल जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तमिलनाडु के रेरा चेयरमैन और पूर्व मुख्य सचिव शिवदास मीणा ने कहा कि युवा एंटरप्रेन्योर बनने पर जोर दें। सभी सरकारी नौकरी या संस्था के लिए काम करें जरूरी नहीं है आज के बच्चों में बहुत सारे हुनर होते हैं उनको अवसर मिलने चाहिए हम एंटरप्रेन्योरशिप डेवलप करने की बात कर रहे हैं आज इसके लिए बहुत सारे अवसर हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप किसी भी सिविल सर्विसेज या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वह काफी अच्छा है उसमें मजबूत और दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करें लेकिन हमेशा प्लान बी भी अपने साथ रखें ताकि उसमें असफलता मिलने पर आप दूसरे प्लान बी की तरफ अपने आप को मोड सकें। जयंती के मौके पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मैं संस्था के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण मीणा ने स्वतंत्रता सेनानी काला बादल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये कार्य पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय के सफर और प्रारंभ किए जाने के बाद गुणवत्तापूर्ण रोजगार उन्मुख शिक्षा पर जोर देते हुए विश्वविद्यालय निर्माण में समाज द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आरडी मीणा ने विश्वविद्यालय निर्माण में सब की सहभागिता पर धन्यवाद व्यापित करते हुए आश्वस्त किया कि यह विश्वविद्यालय ट्राइबल यूनिवर्सिटी के रूप में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा वहीं उप नेता प्रतिपक्ष विधायक रामकेश मीणा ने भी अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का संचालन करना चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन सब मिलकर विश्वविद्यालय के संचालन में अपनी भागीदारी निभाएंगे और समय-समय पर जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी हमेशा तैयार रहेंगे। विधायक चेतन पटेल ने भी अपने संबोधन में युवाओं से रूबरू होते हुए उत्साहवर्धन किया स्वतंत्रता सेनानी काला बादल के जीवन संदेश को आत्मसात करने की अपील की।

समारोह को रिटायर्ड आईएएस हुकुम सिंह मीणा पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र रिटायर्ड आईआरएस केसी घुमरिया, प्रो नरेश मीणा, प्रो टीकाराम मीणा पूर्व जिलाप्रमुख कमला मीणा ,महावीर मीणा समेत अतिथियों ने संबोधित किया। 

काला बादल के परिवार जनों का हुआ सम्मान

काला बादल की जयंती के मौके पर समाज को शिक्षा की ज्योति से रोशन करने वाले भेरवलाल काला बादल के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया उनकी बेटी पुत्री पुत्रवधू और सुपौत्र का संस्था के पदाधिकारी और अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया वहीं समाज के बांधों में भी परिवार जनों को अपने बीच पाकर उत्साह का माहौल दिखा। 

शहीदों के परिवारों का भी हुआ सम्मान

जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में हाडोती के शहीद हुए मुकुट मीणा और हेमराज मीणा के परिवार जनों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले दोनों शहीदों को समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं परिवार जनों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

प्रतिभावान विद्यार्थियों भामाशाहों का भी हुआ सम्मान।

जयंती के मौके पर राजस्थानी नहीं अन्य प्रदेशों से भी बड़ी तादाद में समाज के बंधु शामिल हुए वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले युवाओं का भी समारोह के दौरान सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया तो वहीं 10वीं 12वीं कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के युवाओं का सम्मान कर उत्सवर्धन किया गया।