पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए लूटपाट तथा वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से स्कूटर, तीन मोटरसाइकिल, लोहे का दात तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपितों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके शु्क्रवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है

वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

थाना शिमला पुरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से काले रंग का बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान जगराओं के गांव मलक निवासी लवप्रीत सिंह तथा लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने अरोड़ा कट के पास की गई नाकाबंदी के दौरान दोनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो गिल नहर पुल की और से स्कूटर मार्केट की और जा रहे थे।

पहले केस में दो की  गिरफ्तारी

थाना टिब्बा पुलिस ने दात के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक स्कूटर, मोटरसाइकिल, लोहे का दात तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान राजू कालोनी गली नंबर 4 निवासी मनदीप सिंह तथा सुतंतर नगर निवासी जोगिंदर पाल फिरोजपुरिया के रूप में हुई। दोनों को गोपाल नगर चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान उस समय काबू किया गया, जब वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी वारदात की फिराक में निकले थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा

थाना दरेसी पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल पर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एएसआई संतोख सिंह ने बताया कि उसकी पहचान बस्ती जोधेवाल के गुरु नानक देव नगर गली नंबर 5 निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर नगर में की गई नाकाबंदी के दौरान उसे तब काबू किया, जब वो वैष्णो मंदिर वाली गली की तरफ जा रहा था। चोरी के उक्त मोटरसाइकिल का इंजिन व चेसीज नंबर भी अलग पाया गया।