पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर-3 देवी नगर निवासी संजीव कुमार ने 29 मार्च को मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है
गोल्डी बराड़ का संदेश
सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर दयोरा गांव के पास पहुंचा, तो उसके वाट्सएप पर फोन आया। उसने फोन उठाया तो बदमाश ने कहा कि क्या तुम संजीव कुमार बोल रहे हो तो उसने हां कह दी। बदमाश ने कहा, तेरे मालिक रघबीर चौधरी को गोल्डी बराड़ भाई साहब का संदेश है कि 50 लाख रुपये की जरूरत है। इतना सुनते ही उसने फोन काट दिया।
बदमाश ने उसके बाद 11 बजकर 18 मिनट पर उसी नंबर से वाट्सएप पर एक संदेश भेजा। उसमें लिखा था कि फोन काटने का नुकसान तेरे को भरना पड़ेगा। बदमाश ने उसके पास 11 बजकर नौ मिनट पर भी फोन किया हुआ था। बदमाश ने उसके माध्यम से रघबीर चौधरी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। बता दें कि गोल्डी बराड़ विदेश में रहकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। लारेंस बिश्नोई के साथ मिलकर वह कई हत्याकांड को अंजाम दे चुका है
माइनिंग माफिया का हाथ हो सकता है
अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वाट्सएप काल करने वाले सूत्रधार कौन है। इसके पीछे किस गिरोह का हाथ है। असल में रंगदारी मांगने के मामले में उनका मकसद क्या है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि इस मामले में हरियाणा में सक्रिय माइनिंग माफिया का हाथ हो सकता है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर फोन करने वाले ने दी धमकी lएसपी कार्यालय में शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस lफोन काटने पर बदमाश ने धमकी भरा संदेश भेजकर कहा- अब उसे नुकसान भरना पड़ेगा