गोहाना शहर में एकता कॉलोनी के सब्जी विक्रेता ने नई सब्जी मंडी से एक दुकानदार से उधार में 10 हजार रुपये के फल खरीदे थे। दुकानदार अब उससे 60 हजार रुपये मांग रहा था। इससे परेशान होकर फल व सब्जी विक्रेता ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। स्वजन को उसकी पेंट की जेब से सुसाइड नोट मिला। बेटे की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया

परेशान होकर खाया जहर

दुकानदार की धांधली और बुरे बर्ताव से परेशान होकर उसके पिता रणबीर सिंह ने बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर गए जहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

मिला सुसाइड नोट

स्वजन को रणबीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि दुकानदार पवन उसकी मौत का जिम्मेदार है। दुकानदार बहुत अधिक रुपये मांग रहा था जबकि उसने सामान कम रुपये का लिया था। बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। शहर थाना गोहाना के प्रभारी नीरज ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही हैएकता कालोनी के विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रणबीर सिंह शहर में बरोदा रोड पर रेलवे फाटक के पास फलों की रेहड़ी लगाते थे। वे नई सब्जी मंडी से फल खरीदते और वहां रेहड़ी लगाकर बेचते थे। विक्रम के अनुसार उसके पिता ने सब्जी मंडी में दुकान नंबर 24 के दुकानदार पवन के यहां से उधार में 10 हजार रुपये के फल खरीदे थे। विक्रम के अनुसार उसके पिता ने उसे बताया था