पंजाब में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गुरदासपुर से आया है। पति-पत्नी ने मिलकर एमईएस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों के साथ लाखों रुपए की ठगी कर ली। थाना सदर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी की तलाश में छापेमारी की जा रही हैबलबीर सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी हेमराज पुर ने बताया कि आरोपित पति-पत्नी ने उन्हें झांसा दिया कि वह उनके बेटे हरदीप सिंह और जसपाल सिंह के बेटे आकाशदीप सिंह को एमईएस में नौकरी दिला सकते हैं। इसके लिए आरोपितों ने दोनों युवकों से दस-दस लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने दोनों को नियुक्ति पत्र दे दिए

आरोपितों ने कई दिनों तक दोनों युवकों को किराया के मकान में ठहराए रखा, लेकिन कोई नौकरी नहीं दिलाई। जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर वे टाल-मटोल करने लगे। उन्होंने न तो उन्हें नौकरी दिलाई और न ही उनके पैसे लौटाए। युवकों को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में जाकर केस दर्ज कराया