अजयगढ:-आज रामनवमी के अवसर पर पुण्य प्रताप रामलीला समिति के द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का प्रारंभ माधौगंज चौराहे से हुई जहाँ बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी एकत्रित हुय।रैली माधौगंज से प्रारंभ होते हुए जय स्तंभ,छोटे स्टैंड,त्रिवेणी चौराहे,पुरानी तहसील,खोए मोहहले,पुराना पावर हाउस, कछियाना मोहहले,बरियारपुर रोड होते हुय बस स्टैंड में भगवान की आरती के साथ समाप्त हुई।शोभायात्रा में आगे आगे लगभग आधा दर्जन घोड़े,ओर उनके पीछे डीजे,ढोल नगाड़ों के साथ साथ लोगो का हुजूम दिख रहा था।शोभायात्रा के दौरान जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया और भगवान श्रीराम की आरती उतार कर लोगो ने धर्मलाभ कमाया।शोभायात्रा के दौरान दिलदिल घोड़ी का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।रैली के दौरान पन्ना विधायक व केबनिट मंत्री भी सम्मलित हुए।रैली के दौरान जगह जगह घरों से लोगो ने फूल वर्षा भी की गई।