नई दिल्ली,   पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (Meta) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा में मेटा के प्लेटफॉर्म से न्यूज कंटेट को हटाने के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूरोप में राजनितिक विज्ञापन पर रोक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें, यूरोप संघ ने एक नया नियम पास किया है जिसको मानना मेटा के लिए जरूरी है। अगर मेटा इस नियम को नहीं मानता है, तो उसे यूरोप में राजनितिक विज्ञापन पर रोक लगाया जा सकता है।

राजनीतिक विज्ञापन पर कंपनी लगा सकती है रोक

फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के अधिकारी यूरोप में राजनीतिक विज्ञापन पर कंपनी के व्यापक प्रतिबंध पर चर्चा कर रहे हैं। बता दें, नए नियम लागू होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook Instagram) यूरोपीय संघ के आगामी नियमों का पालन करने में असमर्थ होंगे। मेटा के लिए राजनितिक ऑनलाइन कैंपेन को यूरोप में चलाना अब मुश्किल होगा।

मेटा को पहले भी मिल चुकी है चेतावनी

मेटा के अधिकारी चिंतित हैं कि यूरोपीय संघ की योजनाओं के तहत राजनीतिक विज्ञापनों की परिभाषा अत्यधिक व्यापक होगी कि कंपनी की साइटों पर सभी भुगतान किए गए राजनीतिक कैंपेन को मना करना आसान हो जाएगा। यूरोपीय आयोग ने पिछले दिसंबर में फेसबुक पैरेंट मेटा को चेतावनी दी थी कि यह ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन के लिए बाजारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के लिए यूरोपीय संघ के अविश्वास कानूनों (EU antitrust laws) का उल्लंघन कर रहा है।।