हिंदुओं के पवित्र पर्व रामनवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में नसरुद्दीन अंसारी के घर में गोकशी की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने नसरुद्दीन के बेटे शहाबुद्दीन अंसारी को बंधक बनाकर गांव में ही रखा है। साथ ही गौ मांस को ग्रामीणों ने जब्‍त कर लिया है। आरोपित के घर पर पथराव भी किया। ग्रामीणों की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है

इस संबंध में तैमून बीवी ने बताया कि भुरकुंडाबाड़ी गांव के ही जाकिर अंसारी एवं छोटू अंसारी के सहयोग से मेरे पति ने बछड़े को जिबह किया है। मेरे पति एवं उसके दोस्त गांव में ही खरीदार खोजने गए थे। इसी बीच ग्रामीण घर पर पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने आरोपित जाकिर के घर पर जमकर पथराव किया। इससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

अभी कुछ दिन पहले निरसा से एक और ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें खून टपकते एक ट्रेलर को जब्‍त किया गया। इसमें गौ मांस लदे होने की आशंका जताई जा रही थी। उस दिन दरअसल, भाजपा नेता रमेश पांडे गोविंदपुर से निरसा आ रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रेलर से खून टपक रहा है। उन्होंने इसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा। नेता ने उसका पीछा किया और बाद में स्‍थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इस मामले में ट्रेलर चालक ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेलर में चमड़ा लोड है