*ऐसा अपनापन ही अपने देश की गंगा जमुनी तहजीब-उस्ताद अहमद हुसैन
*जरूरतमंदो को भोजन कराना पुनीत कार्य-उस्ताद मुहम्मद हुसैन
गोरखपुर/अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति एवम पर्यटन विभाग के साथ आयोजित रामायण कांनक्लेव कार्यक्रम में आए उस्ताद अहमद हुसैन एवम उस्ताद मुहम्मद हुसैन को प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह एवम कुटुंब ग्लोबल के संयोजक डॉ0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, शबनम, अनुपम श्रीवास्तव के साथ नवाब कॉटेज पर उन्हें उत्तरीय,पुष्प एवम कलम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उस्ताद अहमद हुसैन ने कहा कि ये हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब है जिसमें हम भाइयों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , प्रयास एक परिवर्तन का परिवार, कुटुंब ग्लोबल के सिक्ख धर्म एवम हिन्दू धर्म मानने वाले सम्मानित करते हैं।
उस्ताद मुहम्मद हुसैन ने कहा कि नवाब कॉटेज से स्व डॉ0 रजनीकांत साहब के समय से ही परिवार की तरह रिश्ता रहा है।
सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि आप लोगों की सादगी सीखने योग्य है, ये हमारे शहर का सौभाग्य है कि आपको सुनने को मिला।
डॉ0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नवाब कॉटेज हमेशा से ही साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है।
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से मिलना,सम्मानित करना एवम सुनना,अविस्मरणीय है, हम आपके लम्बे, स्वस्थ एवम सुखद जीवन की कामना करते हैं।
नवाब कॉटेज पर भी बीरेंद्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, डॉ हर्षवर्धन राय, शोभित मोहन दास, अजय शर्मा, नवीन श्रीवास्तव, महेश वालानी, मनोज श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।