नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव जीतेगी और आलाकमान विजयी उम्मीदवारों की राय के साथ मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बता दें कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सभी 224 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी। नतीजे 13 मई को आएंगे।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगे चुनाव प्रचार
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान खरगे ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस मजबूत है और पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का कांग्रेस हर तरीके से प्रयास कर रही है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर काम किया है। कांग्रेस की चुनाव जीतने की पूरी संभावना है, इसलिए राज्य का दौरा खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्री भी कर रहे हैं।
'कांग्रेस मजबूत है और जीतेगी'
खरगे ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के इतिहास में यह पहली बार है कि इतने लोग कांग्रेस के पीछे पड़ गई हैं। लेकिन कांग्रेस वहां मजबूत है और जीतेगी।राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य का दौरा करेंगे। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि पार्टी को चुनावों में कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की जीत की सटीक संख्या की घोषणा नहीं कर सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि पार्टी जीत जाएगी।