अजयगढ:-अजयगढ स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदी में आज आर के एस प्रभारी डॉ राम विश्वकर्मा व सेक्टर सुपरवाइजर अतीक अख्तर के द्वारा आज हरदी में संचालित बी एच एन डी टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया।साथ ही शत प्रतिसत टीकाकरण के लिए ग्राम वाशियो को जागरूक किया गया।इस अवसर पर ए एन एम व आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।