हाथों में फसलें लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी

अमानगंज तहसील क्षेत्र में ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर सहायता राशि प्रदान करने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अमानगंज तहसील क्षेत्र के कृषक एवं मझगवां सरकार ईटोरी ग्राम के कृषकों ने आज सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अमानगंज तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की नारेबाजी करते हुए तहसीलदार अमानगंज को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि हम कृषक 6 माह से अपनी फसलों को पाल पोस रहे थे और जो निवाला बस आने वाला ही था उस पर कुदरत की मार पड़ी और ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह तबाह हो गई जिससे अब किसानों को 1 वर्ष जीवन यापन करने के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है अतः प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कृषकों की मांग है कि अमानगंज तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि एवं अति ब्रष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाए प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के कृषक मौजूद रहे इटोरी मझगवां सरकार के के किसानों का कहना है कि उनके खेतों में दोपहर के समय 26 मार्च को हुई अचानक बारिश और ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है 100 परसेंट फसलों में नुकसान है कृषक समाजसेवी राजुल राजा ने बताया की ओलावृष्टि से किसान तबाह हो गए हैं आता प्रदेश शासन मुआवजा किसानों को जल्द देने का कार्य करें जिससे राहत राशि किसानों को प्राप्त हो सके एवं बीमा कंपनी भी किसानों का नुकसान की भरपाई जल्द करें