गांव लालोवाल में एक व्यक्ति घर की छत्त पर अफीम की खेती कर रहा था। थाना घुम्मन कलां पुलिस ने आरोपित को अफीम के 40 हरे पौधों के साथ काबू कर लिया है। एसआइ सतनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित सरदूल मसीह निवासी लालोवाल ने अपने घर की छत्त पर मिट्टी डालकर अफीम के पौधे लगा रखे हैंसूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने आरोपित के घर पर छापामारी की तो वह छत्त पर लगे अफीम के पौधे उखाड़ रहा था। पुलिस ने मौके से 2 किलो 500 ग्राम वजन के अफीम के 40 हरे पौधे बरामद किए। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है

ज्ञात रहे कि इससे पहले थाना भैणी मियां खां ने घर व प्लाट में अफीम की खेती करने के आरोपित को गिरफ्तार किया था। आरोपित राहुल निवासी पुरानी बागड़ियां ने अपने घर के आंगन और घर के बाहर सड़क पर स्थित प्लाट में अफीम के पौधे लगा रखे थे पुलिस पार्टी ने आरोपित के घर के पास प्लाट में छापेमारी कर उसे काबू कर लिया था। उसके घर व प्लाट से अफीम के 8 किलो 800 ग्राम हरे पौधे बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया था