नई दिल्ली, विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर हंगामे की भेंट चढ़ गई। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि विपक्षी सांसद अदाणी समूह के मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास किया प्रदर्शन
अदाणी समूह के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में शामिल हुईं।
लोकतंत्र नहीं कांग्रेस को खतरा है- किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकतंत्र नहीं कांग्रेस को खतरा है इसलिए उन्होंने कांग्रेस बचाओ के नाम पर भारत जोड़ो यात्रा की थी। वे प्रजातंत्र के बारे में बोल रहे हैं, लेकिन उन्हें बोलने का हक नहीं है क्योंकि आपातकाल के दौर में कांग्रेस ने लाखों लोगों को जेल में डाला था।
हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है।
कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में हुई मीटिंग
संसद भवन में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य सांसद मौजूद रहे।
अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर हमला बोला
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अदाणी, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी अलग-अलग मुद्दे लेकर आए। राहुल गांधी को सदन में माफी मांगने को कहा गया। सदन माफी मांगने की जगह है? अगर माफी मांगने की जगह होती तो पीएम मोदी को दर्जनों बार माफी मांगनी पड़ती।
अदाणी मुद्दे पर नसीन हुसैन ने दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत अदाणी समूह के व्यावसायिक हितों को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका की जांच करने के लिए एक जेपीसी गठित करने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया है।