गर्मियों को छुट्टियां बिताने के लिए लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. यात्रा करने के लिए ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा लेते हैं. अगर आप एमपी (Madhya Pradesh) के रहने वाले हैं तो इस बार आपको गर्मियों की छुट्टियां बिताने में काफी आसानी होने वाली है. क्योंकि अब गोवा की फ्लाइट के लिए इंदौर (Indore)नहीं जाना पड़ेगा. अब यह फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport Bhopal) पर ही उपलब्ध रहेगी. कितने दिन मिलेगी इसकी सेवा जानते हैं.
आने वाली 23 मई से इंडिगो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए फ्लाइट सुविधा देने जा रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी. यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12.10 बजे टेकऑफ होगी. इसका शुरुआती किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है. बता दें कि इसके पहले गोवा का सफर करने के लिए यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता था.
गोवा के अलावा अब भोपाल से जयपुर के लिए आगामी 13 अप्रैल से फ्लाइट की सेवा शुरु होने जा रही है. जिसके जरिए अब यात्री राजा भोज एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे. आने वाले दिनों में यात्रा करने वाले लोगों कि टिकट बुकिंग की सुविधा शुरु हो गई है. यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी.
भोपाल से गोवा जाने वाली फ्लाइट की शुरुआती चरण में लोगों को सप्ताह में तीन दिन की सेवा मिल पाएगी. लेकिन एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि अगर लोगो को जरुरत पड़ी और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई तो सप्ताह के सातों दिन सेवाएं शुरु कर दी जाएंगी. इंडिगो की इस सेवा की वजह से गर्मियों में छुट्टियां बिताने गोवा जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा आसानी होगी.
इंडिगो की यह फ्लाइट गोवा से 9.35 बजे डिपार्चर करेगी और इसका अराइवल सुबह 11.40 पर होगा. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होने वाली फ्लाइट का किराया 4088 रुपए. इसी तरह यह फ्लाइट भोपाल से गोवा के दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगी और गोवा दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी.