मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों को लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोगरा के पास पलट गया। इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक उपचार देकर सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मालवाहक वाहन संख्या MP 15 एलए 5277 में सवार होकर दो दर्जन मजदूर ग्राम रमखिरिया से खकरिया की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्‍ते में वाहन अनियंत्रित हो गया और ग्राम मोगरा के पास पलट गया।

घटना के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और डायल 100 को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस हादसे में मजदूरों के सिर, हाथ, पैर और छाती में चोटें आई हैं।

अस्पताल में अन्य भर्ती घायलों में रामलली/हेमराज 40 साल, राधा/गुड्डा 38 साल, रानी/धरम 35 साल, सविता/गोपाल 40 साल, आनंद पति घनश्याम 32 साल, शकुन/लाल सिंह 50 साल,पुष्पा/ धनराज 30 साल, रोशनी/नरेश 22 साल सहित कुछ अन्य शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों की सूचना मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की सूचना पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मजदूर खकरिया ग्राम में संजय ब्यारे के खेत पर लहसुन पटाई के लिए जा रहे थे। महाराजपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपित चालक अभी फरार है। घायलों के बयान के बाद अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।