नई दिल्ली। लोसभा में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने से बिफरी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ना सिर्फ अपने भाई के बचाव में बेहद आक्रामक तेवर के साथ सामने आई। गांधी ने कहा है कि उनका परिवार ना कभी सत्तालोभी तानाशाह के आगे झुका है और ना ही झुकेगा। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बयान जारी किया है।

राहुल ने परिवार की परंपरा को रखा कायम

इसमें लिखा है कि, “आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा अपने पिता की पगड़ी पहनता है। अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते। लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालीफाई नहीं किया गया।"

राहुल ने कई भगोड़े कारोबारियों पर उठाए सवाल

प्रियंका ने आगे लिखा है, “राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरफ अदाणी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अदाणी देश की संसद और और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठाया गया तो आप बौखला गये?

पहली बार इस तरह के आक्रामक तेवर में दिखी प्रियंका गांधी

जानकारों का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहली बार इस तरह के आक्रामक तेवर दिखाए हैं। यह इस बात का संकेत है कि राहुल की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर वह भी राजनीतिक लड़ाई में पूरी सक्रियता से शामिल होंगी। यह भी पहला मौका है जब प्रियंका ने पीएम मोदी को सत्तालोभी तानाशाह के तौर पर सीधे तौर पर संबोधित किया है।