Noise ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लॉन्च किया है जिसमें आपको 50 घंटे की लंबी बैटरी मिलती है। हम नॉइज एयरवेव नेकबैंड बात कर रहे हैं जो 10mm ड्राइवर की सुविधा मिलेगी। इस फोन को आइस ब्लू ऑलिव ग्रीन मिडनाइट ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

वियरेबल कंपनी Noise ने अपने लेटेस्ट Airwave wireless नैकबैंड को लॉन्च किया है। इस नॉइज एयरवेव नेकबैंड में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। आपको बताते चलें कि कंपनी ने इससे पहले ही नॉइज बड्स कॉम्बैट एक्स को लॉन्च किया था है।

आपको बता दें कि इस डिवाइस में आपको 10mm ड्राइवर्स और 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इस डिवाइस में आपको प्रीमियम फिनिश डिजाइन के साथ 4 कलर ऑप्शन- आइस ब्लू, ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और जेट ब्लैक मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नॉइज एयरवेव नेकबैंड की कीमत

इस डिवाइस की कीमत 999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को 30 जनवरी से खरीद नॉइज वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।

नॉइज एयरवेव नेकबैंड के स्पेसिफिकेशंस

  • इस डिवाइस में आपको कुल 50 घंटे तक का प्लेबैक बैटरी मिलती है। इस इयरफोन में तीन इन बिल्ट ईक्यू मोड भी मिलता है, जो आपको पर्सनलाइज्ड ऑडियो सेटिंग्स की अनुमति देता है।
  • इस डिवाइस में आपको ब्लूटूथ 5.3 का कनेक्टिविटी भी दी गई हैं, जो आपको बेहतरीन रूप से फोन या किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।