दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि एलजी साहब जब अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे तो उनका भी सीना चौड़ा हो रहा था। हम उन्हें और मौके देंगे सीना चौड़ा करने के, बशर्ते आप हमारे काम में टांग न अड़ाएं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्या रद होने पर सीएम केजरीवाल भी भाजपा सरकार पर भड़क गए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के खिलाफ एकत्र होना होगा

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

धन्यवाद प्रस्ताव पर और क्या बोले सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे कहा कि कहा कि अब हम शिक्षा की ही बात करें तो सारा काम हमारे शिक्षकों और प्रिंसिपलों ने किया। 1100-1200 प्रिंसिपल विदेश भी जा चुके, बहुत कुछ सीखकर आए। दिसंबर और मार्च में भी प्रिंसिपलों को विदेश जाना था, लेकिन एलजी साहब की अड़चन से जा नहीं पाए।

एलजी साहब ने एक दिन दिल्ली संवाद आयोग के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह का दफ्तर सील करा दिया। एक दिन सारी योगा कक्षाएं बंद करवा दीं। इन सबसे किसका फायदा हुआ, भाजपा की ही बुराई हो रही है।

अब एलजी बिजली सब्सिडी बंद कराने में लगे हुए हैं। मेयर चुनाव में भी उन्होंने ऐसी ही अड़चनें डालीं। दिल्ली का बजट रोक लिया। अहंकार के चलते ऐसा किया बस। क्या फायदा हुआ? एलजी साहब ने एक अच्छा काम किया हो तो बता दो। गुजरात से आए हैं, उन्हें दिल्ली की कोई जानकारी नहीं। अधिकारी उन्हें कुछ भी पढ़ा देते हैं, लेकिन वह उनकी भी नहीं सुनते।