पन्ना लव कुश वाटिका में चुनाव हुआ संपन्न शिव किशोर पांडे बने अध्यक्ष

बलराम व्यास को प्राप्त मत बने रहे चर्चा का केंद्र

पन्ना जिले के पत्रकारों के उत्थान के लिए बनाए गए पत्रकार एकता मंच का चुनाव निर्धारित तिथि के अनुसार 23 मार्च को लव कुश वाटिका में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ाते हुए पत्रकारों ने मतदान किया जहां 5 पदों के लिए पत्रकारों ने बंपर वोटिंग की जहां कुल 103 मत पड़े उसके बाद शाम 5:00 बजे चुनाव अधिकारियों द्वारा डाले गए मतों की गणना की और 6 बजे परिणाम की घोषणा की जिसमें पत्रकार एकता मंच का जिला समन्वयक यानी जिला अध्यक्ष शिव किशोर पांडे को चुना गया जिन्हें सर्वाधिक 58 मत मिले वही दूसरे नंबर पर नदीम उल्लाह खान को 41 वोट मिले जिन्हें सह समन्वयक मनाया गया वही अमर को जिला सचिव एवं बलराम व्यास को जिला सह सचिव बनाया गया वही कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन को चुना गया पत्रकारों के मतों ने 5 प्रत्याशियों को विजई बनाकर पत्रकार एकता मंच की इकाई को गढ़ने का काम किया वहीं चुनाव संपन्न कराने में पर्यवेक्षक समाजसेवी सुदीप श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही वही निर्वाचन अधिकारी नीलम राज शर्मा तथा उनके सहयोगी के रूप में प्रभारी अजय द्विवेदी एवं सह प्रभारी आसिफ खान ने सराहनीय भूमिका निभाई चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सभी प्रत्याशियों को माला पहना कर बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया सभी को प्रमाण पत्र भी दिए गए जहां जिला समन्वयक शिव किशोर पांडे एवं प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार जताया गौरतलब हो इस चुनाव में मतदान करने के लिए क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में पहुंचे जिसमें अमानगंज अजय गढ़ देवेंद्र नगर गुनौर सिमरिया पबई साहनगर के पत्रकारों ने पहुंचकर मतदान किया 

वही इस मतदान में चौथे नंबर पर प्रत्याशी के रूप में रहे बलराम व्यास को 78 वोट प्राप्त हुए जो चर्चा का विषय बना रहा जहां बलराम व्यास को दोनों पक्षों से भारी मत प्राप्त हुए