डिजिटल करेंसी में रंगदारी मांगने का पहला मामला सामने आया है। राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री को अज्ञात व्यक्ति ने डाक से पत्र भेजकर 3.5 बिटक्वाइन (करीब 80 लाख रुपये) की रंगदारी मांगी है। लिफाफे में उसने 32 बोर पिस्टल की एक गोली भेजकर धमकाते हुए लिखा है कि हमारे लिए गोली कीमत हमारे लिए महज दो सौ है, तुम्हारे लिए कितनी है खुद ही सोच लो। पत्र मिलने के बाद डर की वजह की से उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना नहीं दी। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि बिटक्वाइन में रंगदारी मांगने का यह पहला मामला सामने आया है। विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हर एंगल से जांच की जा रही है। पत्र में लिखा हमें हल्के में मत लेना रंगदारी मांगने वाले ने पत्र में लिखा है कि बात को सही तरीके से नहीं समझा तो याद रखना मौके सिर्फ चार हैं, तुम्हारे पास।
रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्घ रंगदारी के लिए धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। लोहियाहेड रोड निवासी देवेंद्र कुमार जुनेजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका राइस मिल का कारोबार है। 12 फरवरी को उन्हें उनकी फर्म के नाम से डाक द्वारा एक लिफाफा मिला। जिसके अंदर एक छोटी सी डिब्बी में 32 बोर पिस्टल का कारतूस व एक टाइप किया धमकी भरा पत्र था। रंगदारी मांगने वाले आरोपित ने टाइप किया हुआ पत्र भेजा है। माना जा रहा है कि ऐसा उसने हैंडराइटिंग पकड़ में आने से बचने के लिए किया होगा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह हरकत किसी शातिर या करीबी की भी हो सकती है।