नई दिल्ली: विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 50 से अधिक विभूतियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। इनमें छह दशक से राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और संप्रग सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा और जाने-माने वास्तुविद् बालकृष्ण दोषी (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण तो उद्योग क्षेत्र में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है।

गणतंत्र दिवस पर हुई थी घोषणा

पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा गणतंत्र दिवस पर की गई थी। कुल घोषित 106 में से 50 से अधिक विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और बाकी को अगले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पूरी सूची में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला इस मायने में अलग हैं कि वह परिवार के चौथे व्यक्ति हैं जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को पद्म विभूषण मिला था, माता राजश्री बिड़ला को 2011 में पद्म भूषण दिया गया था। जबकि रिश्तेदार जीपी बिड़ला को 2006 में सम्मानित किया गया था।

उद्योग जगत से अकेले व्यक्ति बिड़ला

इस वर्ष पद्म भूषण की सूची में उद्योग जगत से वह अकेले व्यक्ति हैं। बिड़ला ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके परिवार को राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने हमेशा पथ दिखाया है। देश की प्रख्यात पा‌र्श्व गायिका रहीं सुमन कल्यानपुर, जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर कपिल कपूर और आध्यात्मिक गुरु कमलेश डी. पटेल को भी पद्म भूषण सम्मान से विभूषित किया गया।

भावुक हुई हिरबाईबेन

कार्यक्रम के बीच ही जब गुजरात के सिद्धी आदिवासी समाज से संबद्ध हिरबाईबेन का नाम बुलाया गया तो वह भावुक हो उठीं। पहले तो प्रधानमंत्री के सामने पहुंचीं और झोली फैलाते हुए कहा कि कभी किसी ने सिद्धी की ओर देखा तक नहीं था, लेकिन आपने बिन मांगे झोली भर दी। पहली बार देश में राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज की महिला हैं और शायद इसी नाते हिरबाई इतनी भावुक नजर आईं कि प्रोटोकाल की परवाह नहीं करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु को गले लगाने की कोशिश भी की और कंधे को सहलाया।

कई गणमान्य किए गए सम्मानित

बुधवार को पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्टाक मार्केट के दिग्गज निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री दिया गया है। यह सम्मान उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने प्राप्त किया। पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों में बैगा चित्रकला की प्रसिद्ध कलाकार जोधइया बाई बैगा, छत्तीसगढ़ की पंडवानी व पंथी कलाकार ऊषा बारले, जैव विविधता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केरल के आदिवासी किसान रमन चेरुवायल, गुजरात की माता नी पचेड़ी कला को संरक्षित-प्रोत्साहित करने वाले भानुभाई चुनीलाल चितारा, संकरती फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी संकरती चंद्रशेखर शामिल रहे। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।