नई दिल्ली:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा शुक्रवार को हल्की बारिश (Rain) और तेज हवाएं चलेंगी. आईएमडी ने बुधवार को कहा, 'दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार शाम या रात को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.' विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं के लिए एक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया. येलो अलर्ट आमजन को मौसम की घटना के बारे में चेतावनी जारी करता है. हालांकि उच्च नमी और अपेक्षाकृत शांत हवाओं की वजह से दिल्ली में बुधवार को सुबह धुंध छाई रही थी. दिल्ली के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम के पूर्वानुमान से पता चला है कि अगले 24 घंटों में इसी तरह की स्थितियों के कारण गुरुवार को एक्यूआई और खराब होकर खराब हो सकता है.
गुरुवार शाम या रात को बूंदाबांदी की संभावना
आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक बुधवार तड़के देखी गई धुंध मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों से आने वाली हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से थी. उन्होंने बताया, 'इन स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन दिल्ली में मुख्य रूप से खासकर सुबह के समय बादल छाए रहे. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ क्षेत्रों में गुरुवार शाम या रात को बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन मुख्य बारिश शुक्रवार को होगी.' धुंध के कारण राजधानी का प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी में लौट आया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 164 की वायु गुणवत्ता सूचकांक रीडिंग दर्ज की गई, जो मंगलवार की 75 रीडिंग से थोड़ी बेहतर थी.