सड़को पर उतरी अमानगज पुलिस थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ पहुंचा मंदिर 

अमानगंज पुलिस ने नवरात्रि पर्व को लेकर नगर में निकाला फ्लैग मार्च ज्वाला माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन पर आज अमानगंज पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च के साथ नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसरों का भी पुलिस ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर माताएं बहने देवालय की ओर प्रस्थान करती हैं जिसको लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि असामाजिक तत्वों में भय बना रहे साथी ही मंदिर समिति के सदस्यों से बात कर मंदिर में व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इस पर भी जोर दिया गया वही नगर में फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियों से बात की गई कि कोई भी व्यापारी रास्ते में सामान ना रखें जिससे आवागमन में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर सब इंस्पेक्टर रवि जादौन अमानगंज थाना का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा